Saturday , December 20 2025 11:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ₹1,67,00,00,000 का मालिक है ये एक्टर, ₹100 करोड़ का घर लेकिन 50 की उम्र में भी नहीं की शादी, अकेले काट रहा जीवन

₹1,67,00,00,000 का मालिक है ये एक्टर, ₹100 करोड़ का घर लेकिन 50 की उम्र में भी नहीं की शादी, अकेले काट रहा जीवन


बॉलीवुड एक्टर और विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 धमाकेदार साबित हुआ। पहले वह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब और अब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में विलेन के किरदार में छा गए हैं। हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। आदित्य धर की डायरेक्टेड इस फिल्म में उन्होंने रहमान डकैत का रोल किया है और उससे अच्छे-अच्छों को पटखनी दे दी है। आज हम आपको इनकी नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं कि कितने पैसों के मालिक हैं।
अक्षय खन्ना बेहद शांत स्वभाव के हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन पर्दे पर जब भी आते हैं गर्दा उड़ा देते हैं। करियर की शुरुआत ‘हिमालय पुत्र’ से की थी और उसके बाद वह ‘बॉर्डर’, ‘दिल चाहता है’, ‘ताल’, ‘हंगामा’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के चहेते बन गए। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और फिर वह लौटे ‘सेक्शन 375’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के साथ, जिसमें भी वह सब पर भारी पड़ गए।
अक्षय खन्ना की नेट वर्थ – अक्षय खन्ना की नेट वर्थ की बात करें तो वह 167 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास समंदर किनारे जुहू में 3.5 करोड़ रुपये का बंगला है। इसके अलावा 60 करोड़ रुपये की मालाबार हिल में एक हवेली है। साथ ही अलीबाग में भी एक फार्महाउस है। ऐसे में उनके घर के कुल कीमत आंकी जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास आती है। साथ ही वह 2.5 करोड़ रुपये हर फिल्म के लिए फीस लेते हैं। और ‘धुरंधर’ के लिए भी उन्होंने इतना ही चार्ज किया है, ऐसा दावा है।
अक्षय खन्ना नहीं करेंगे शादी – एक्टर अक्षय खन्ना 50 साल के हैं और कुंवारे हैं। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी के लायक नहीं हैं। साथ ही बच्चा गोद लेने के बारे में भी उनका कोई मन नहीं है। और वह अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं क्योंकि उन पर कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बाचतीत में उन्होंने कहा था, ‘मैं खुश हूं। अकेला हूं। कोई जिम्मेदारी नहीं। कोई देखभाल करने वाला नहीं, कोई मेरे लिए परेशान होने वाला नहीं।’