Thursday , December 25 2025 8:54 PM
Home / News / राहुल की जर्मनी यात्रा पर मचा घमासान, बीजेपी सांसद कंगना बोलीं- उस व्यक्ति में कोई दम नहीं

राहुल की जर्मनी यात्रा पर मचा घमासान, बीजेपी सांसद कंगना बोलीं- उस व्यक्ति में कोई दम नहीं

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी के पांच दिवसीय जर्मनी दौरे पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल के दौरे की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनमें कोई दम या चरित्र नहीं है। राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में प्रवासी भारतीयों और जर्मन मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां विपक्ष ने एसआईआर, वोट चोरी और वंदे मातरम के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सत्र के दौरान पांच दिनों के जर्मनी दौरे पर जा रहे हैं। राहुल के इस दौरे की टाइमिंग को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी कंगना रनौत ने इस दौरे को लेकर कहा, चरित्र में कोई ताकत नहीं है इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने जा रही कंगना रनौत से जब राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं उनके दौरे के बारे में कुछ नहीं पढ़ती हूं क्योंकि उनकी खबर हमेशा ही बेकार होती है।
यह प्रत्यक्ष क्यों कांग्रेस सिंगल डिजिट पर आ गई… : कंगना – बीजेपी सांसद ने कहा, कि मैं उनके दौरे पर स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कह सकती लेकिन यह सबके लिए बहुत प्रत्यक्ष है कि क्यों उनकी पार्टी सिंगल डिजिट पर आ गई है, इस तरह के किरदार पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि उस व्यक्ति में कोई दम नहीं है, चरित्र में कोई ताकत नहीं है इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।’