
अमेरिकी सरकार लगातार वीजा से जुड़े नियमों में सख्ती कर रही है, जिससे विदेशियों के लिए मुश्किल बढ़ रही है। ट्रंप प्रशासन एक के बाद एक बदलाव अपनी इमिग्रेशन नीतियों में कर रहा है।
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर भारतीयों की चिंता बढ़ी दी है। भारतीयों की चिंता बढ़ने की वजह अमेरिका के नए वीजा नियम हैं। नई नियमों में H-1B और H-4 वीजा के आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा। इस नियम की वजह से कॉन्सुलेट वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर रहे हैं। इसके चलते कई लोगों की नौकरियां, पढ़ाई, निजी यात्रा और फैमिली प्लान खतरे में पड़ गई हैं। अगले हफ्ते, 15 दिसंबर से लागू होने जा रहा ये नियम भारतीयों की घबराहट का सबब बन गया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के नए नियम के तहत H-1B वीजा पर काम करने वाले या आवेदन करने वाले लोगों और H-4 वीजा वाले परिवार के सदस्यों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक करना होगा। यह नियम वीजा के नवीनीकरण (रीन्यू) और नए आवेदन दोनों पर लागू होगा। भारतीय अमेरिका में सबसे ज्यादा हाई-स्किल्ड वीजा धारक हैं। ऐसे में इसलिए इस नियम का असर भारत के नागरिकों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है।
Home / News / भारत के H-1B, H-4 वीजा आवेदकों में बेचैनी, अमेरिका ने शुरू की सोशल मीडिया चेकिंग, क्या है नया नियम और डर की वजह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website