Sunday , December 21 2025 1:48 AM
Home / News / हमास के हथियारों का प्रोडक्शन हेड मारा गया, इजरायल ने गाड़ी समेत मिट्टी में मिलाया, IDF ने जारी किया वीडियो

हमास के हथियारों का प्रोडक्शन हेड मारा गया, इजरायल ने गाड़ी समेत मिट्टी में मिलाया, IDF ने जारी किया वीडियो


इजरायल ने हमास के दूसरे नंबर के शीर्ष नेता राद साद को मार गिराया है, जो 7 अक्टूबर के नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। इजरायली प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने हत्या का आदेश देने की पुष्टि की, आरोप लगाया कि साद युद्धविराम के बाद हमास के लिए हथियार जमा करने का नेतृत्व कर रहा था।
इजरायल ने हमास की मिलिट्री विंग के हथियार उत्पादन मुख्यालय के प्रमुख राद साद को मार गिराया है। राद साद हमास का दूसरे नंबर का शीर्ष नेता था। वह 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। साद का मारा जाना इतनी बड़ी घटना है कि खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। दोनों ने शनिवार रात कहा कि उन्होंने ही साद की हत्या का आदेश दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि साद गाजा युद्धविराम के बाद हमास के लिए फिर से हथियारों को जमा करने की गतिविधियों का नेतृत्व कर रहा था।
कौन था राद साद – इजरायली सेना ने कहा कि राद साद गाजा पट्टी में बचे हुए आखिरी अनुभवी सीनियर आतंकवादियों में से एक था और हमास की मिलिट्री विंग के डिप्टी हेड मारवान इस्सा का करीबी सहयोगी था। उसने कई सीनियर पदों पर काम किया था और संगठन के मिलिट्री नेतृत्व में एक मुख्य व्यक्ति था। वह युद्ध के दौरान हमास की हथियार उत्पादन इकाइयों द्वारा बनाए गए विस्फोटक उपकरणों से कई सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था।