
मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में अमेरिकी सेना के दो जवान और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए। अमेरिकी युद्ध मंत्री ने कहा कि हमलावर को मार गिराया गया है और अमेरिका ऐसे हमलों का कड़ा जवाब देगा।
अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि शनिवार को मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अमेरिकी सेना के दो जवान और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के एक साल पहले सत्ता से हटने के बाद इराक में अमेरिकी सैनिकों पर यह पहला हमला है जिसमें जनहानि हुई है।
सेट्रल कमांड ने मौत की पुष्टि की – अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए और युद्ध विभाग की नीति के अनुसार मारे गए जवानों की पहचान तब तक गोपनीय रखी जाएगी जब तक उनके निकटतम संबंधियों को सूचित करने के 24 घंटे पूरे नहीं हो जाते।
अमेरिकी युद्ध मंत्री ने क्या बताया – अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा, “जिस वहशी ने यह हमला किया था, उसे पार्टनर फ़ोर्स ने मार गिराया। यह जान लो, अगर तुम अमेरिकियों को निशाना बनाते हो – दुनिया में कहीं भी – तो तुम अपनी छोटी, बेचैन ज़िंदगी का बाकी हिस्सा यह जानते हुए बिताओगे कि यूनाइटेड स्टेट्स तुम्हें ढूंढेगा, तुम्हें खोज निकालेगा, और तुम्हें बेरहमी से मार डालेगा।”
Home / News / सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर ISIS का भीषण हमला, तीन की मौत, ट्रंप के युद्ध मंत्री बोले- हमलावर भी मारा गया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website