
ढाका में बुधवार को प्रदर्शनकारियों के बड़े समूह ने भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय मिशन की तरफ मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। इसके पहले भारत ने नई दिल्ली में बांग्लादेश के राजदूत को तलब किया था।
मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में भारत विरोधी तत्व खुलेआम सक्रिय हो गए हैं। राजधानी ढाका में बुधवार को प्रदर्शनकारियों के बड़े समूह ने भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने की कोशिश की। ढाका से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें भारतीय मिशन की तरफ मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। हालांकि, समूह को भारतीय मिशन के पहले ही रोक दिया गया। इस बीच भारत ने बांग्लादेश की राजधानी में अपने मिशन के आसपास सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। यह विरोध प्रदर्शन भारतीय राजनयिकों को मिली धमकियों के बाद हुआ, जिसके बाद नई दिल्ली में बांग्लादेश के राजदूत को तलब करना पड़ा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अंतरिम सरकार से उम्मीद करता है कि वह अपने राजनयिक दायित्वों के अनुसार, बांग्लादेश में मिशनों और चौकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश – बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जुलाई यूनिटी के बैनर तले सैकड़ों प्रदर्शनकारी रामपुरा पुल के पास जमा हुए और दोपहर करीब 3.15 बजे अपना मार्च शुरू किया। ये लोग पिछले साल जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान भागी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य लोगों की वापसी की मांग कर रहे थे। इसमें कहा गया है कि जैसे ही जुलूस उत्तर बड्डा की ओर बढ़ा, पुलिस ने रास्ता रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए जिससे प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं रुके और शुरुआती बैरिकोड को तोड़ दिया। हालांकि, आगे एक और मजबूत पुलिस नाकेबंदी ने उन्हें रोक दिया।
Home / News / बांग्लादेश में भारतीय मिशन को घेरने की कोशिश, उच्चायोग की तरफ बढ़े कट्टरपंथी, पुलिस से भिड़ंत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website