Saturday , December 20 2025 10:46 PM
Home / Sports / गर्लफ्रेंड से किया था वादा, पहली गेंद पर जड़ा छक्का, हार्दिक पंड्या के 16 गेंदों वाले तूफान का असली राज आया सामने!

गर्लफ्रेंड से किया था वादा, पहली गेंद पर जड़ा छक्का, हार्दिक पंड्या के 16 गेंदों वाले तूफान का असली राज आया सामने!


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में मिली शानदार जीत के बाद हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने अपनी 16 गेंदों में खेली गई रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतकीय पारी पर खुलकर बात की। हार्दिक ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्होंने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने बताया कि जब वह आउट होकर वापस गए, तब सोशल मीडिया टीम के सदस्यों ने उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी दी। इस पर हार्दिक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी पहली प्रतिक्रिया यह थी कि ‘अरे, मैं नंबर 1 बनने से चूक गया!’ हालांकि, उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि यह रिकॉर्ड अभी भी दिग्गज युवराज सिंह के नाम दर्ज है।
पहली ही गेंद पर छक्के का किया था वादा – हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिखाए गए अविश्वसनीय आत्मविश्वास के पीछे का राज भी खोला। उन्होंने बताया कि क्रीज पर जाने से पहले ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से कह दिया था कि वह पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश करेंगे। हार्दिक के अनुसार, उन्हें पूरा भरोसा था कि वे इसमें सफल होंगे। उन्होंने कहा कि उस समय की स्थिति उनके खेलने के अंदाज के बिल्कुल अनुकूल थी, इसलिए उन्होंने खुद पर भरोसा किया और वह रणनीति काम कर गई। हार्दिक ने इसे एक कैलकुलेटेड रिस्क यानी नपा-तुला जोखिम बताया, जो उनके पक्ष में रहा।
असफलताओं के बाद और मजबूत वापसी का जज्बा – अपनी वापसी और शानदार फॉर्म पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह हमेशा से चुनौतियों का आनंद लेते रहे हैं। उन्होंने खेल के प्रति अपने नजरिए को स्पष्ट करते हुए कहा कि चाहे जीवन में कितनी भी बाधाएं या सेटबैक्स क्यों न आएं, उनका लक्ष्य हमेशा पहले से बेहतर और मजबूत होकर वापसी करना होता है ताकि वे टीम पर बड़ा प्रभाव डाल सकें। हार्दिक ने कहा कि जब आपकी सारी योजनाएं और मेहनत एक साथ मिलकर परिणाम देती हैं, तो बहुत संतोष मिलता है।