Saturday , December 20 2025 10:57 PM
Home / News / चीन ने गर्दन पकड़ी तो भारत-भारत करने लगा अमेरिका, नई डिफेंस पॉलिसी में बनाया बड़ा प्लान, डोनाल्ड ट्रंप ने किए दस्तखत

चीन ने गर्दन पकड़ी तो भारत-भारत करने लगा अमेरिका, नई डिफेंस पॉलिसी में बनाया बड़ा प्लान, डोनाल्ड ट्रंप ने किए दस्तखत


चीन ने जैसे ही अमेरिका का कॉलर पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया तो डोनाल्ड ट्रंप को भारत की याद आ गई। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के सालाना डिफेंस पॉलिसी पर दस्तखत कर दिए हैं, जिसमें साल 2026 में भारत के साथ बड़ा जुड़ाव करने की बात कही गई है। ट्रंप ने उस वक्त इस पॉलिसी पर दस्तखत किए हैं, जब उन्होंने खुद भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा रखा है और पाकिस्तान के साथ युद्ध में बार बार युद्धविराम करवाने का क्रेडिट लेते हैं, जिसे दिल्ली नकारती है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की जिस डिफेंस पॉलिसी 2026 पर दस्तखत किए हैं, उसमें QUAD के जरिए एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देना और चीन से आने वाली चुनौतियों का सामना करना शामिल है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वित्त वर्ष 2026 के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (NDAA) पर दस्तखत कर उसे कानूनी रूप दे दिया है। इसमें अगले साल, यानि 2026 में भारत के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सैन्य साझेदारी को विस्तार देने पर खास जोर दिया गया है। NDAA के तहत अमेरिका ने रक्षा और सुरक्षा पर करीब 900 अरब डॉलर खर्च करने का प्रावधान किया है। इस कानून में ‘मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र’ को बनाए रखने को प्राथमिकता दी गई है, जिसे चीन की आक्रामक नीतियों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।