Monday , December 22 2025 10:12 PM
Home / News / ‘नॉर्थ ईस्ट पर बयान खतरनाक’, शेख हसीना का यूनुस पर हमला, बांग्लादेश में चरमपंथी चला रहे सत्ता

‘नॉर्थ ईस्ट पर बयान खतरनाक’, शेख हसीना का यूनुस पर हमला, बांग्लादेश में चरमपंथी चला रहे सत्ता


शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यूनुस सरकार के पाले हुए चरमपंथी ही दुश्मनी को पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सत्ता को चरमपंथी चला रहे हैं।
बांग्लादेश में भारत विरोधी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली यूनुस सरकार पर हमला बोला है। हसीना ने आरोप लगाया कि जिस अराजकता ने उनकी सरकार को गिरा दिया था, वह मोहम्मद यूनुस के शासन में कई गुना बढ़ गई है। समाचार एजेंसी ANI के साथ ईमेल पर दिए इंटरव्यू में हसीना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को मुद्दा भी उठाया। उन्होंने मोहम्मद यूनुस को भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यूनुस सरकार के पाले हुए चरमपंथी ही दुश्मनी को पैदा कर रहे हैं।
यूनुस के शासन में बांग्लादेश में बढ़ी अराजकता – उस्मान हादी की मौत पर यूनुस सरकार को घेरते हुए हसीना ने कहा कि यह दुखद हत्या उस अराजकता को दिखाती है जिसने मेरी सरकार को गिरा दिया था। यूनुस के शासन में यह हिंसा कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यूनुस सरकार या तो इसे मानने से इनकार करती है या इसे रोकने में शक्तिहीन है। हसीना ने कहा कि ऐसी घटनाएं पड़ोसियों के साथ संबंधों को भी खराब करती हैं। भारत इस अराजकता, अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और सभी चीजों के पतन को देख रहा है।