
अक्सर ऐसा होता है कि स्मार्ट टीवी को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद वह धीमा पड़ जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है Cache जमा होना, इसलिए जब भी स्मार्ट टीवी धीमा पड़े तो आपको मोबाइल-लैपटॉप की तरह अपने टीवी में से Cache साफ करनी होगी।
आजकल घरों में स्मार्ट टीवी बहुत आम हो गए हैं। इनसे हम कुछ ही क्लिक में ढेर सारा मनोरंजन देख सकते हैं। लेकिन इस सुविधा के साथ एक समस्या भी आती है। टीवी को कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद यह स्लो चलने लगता है। रिमोट का कोई बटन दबाते हैं तो टीवी कैच करने के बाद उस ऑर्डर को देर से प्रोसेस कर पाता है। इसके पीछे की वजह है आपके टीवी का Cache, फोन और लैपटॉप की तरह Cache टीवी में भी भर जाता है, जिससे टीवी धीमा हो जाता है। ऐप्स बार-बार क्रैश करते हैं और लोडिंग में देरी होती है। Cache साफ करने से टीवी फिर से नया जैसा चलने लगता है। यह काम आसान है और इससे टीवी की परफॉर्मेंस बहुत बेहतर हो जाती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि Cache को साफ करने का क्या तरीका है और इसे साफ करने से क्या हो जाता है?
Cache क्या होता है? Cache एक तरह की अस्थायी जगह होती है जहां डेटा रखा जाता है ताकि वह जल्दी खुल सके। स्मार्ट टीवी में Cache ऐप्स, वेबसाइट्स और सिस्टम से जुड़ी जानकारी रखता है। इससे ऐप्स तेजी से लोड होते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप कोई स्ट्रीमिंग ऐप खोलते हैं, तो Cache में थंबनेल इमेज, लॉगिन डिटेल्स या हाल ही में देखे शो की जानकारी बच जाती है। इससे अगली बार सब कुछ तेजी से खुलता है। Cache का मकसद तो अच्छा है, लेकिन समय के साथ इसमें पुरानी या बेकार फाइलें जमा हो जाती हैं। इससे टीवी धीमा पड़ जाता है और समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
तेज चलेगा स्मार्ट टीवी – Cache साफ करने के दो फायदे हैं। पहला, इससे टीवी की स्पीड बढ़ जाती है। ज्यादा Cache होने से टीवी का प्रोसेसिंग धीमा हो जाता है। ऐप्स देर से खुलते हैं और वीडियो बफरिंग करता है। Cache साफ करने से जगह खाली होती है और टीवी तेज चलता है।
ऐप क्रैश नहीं होंगे – दूसरा फायदा ये है कि इससे ऐप्स की समस्याएं ठीक हो जाती हैं। अगर कोई ऐप क्रैश हो रहा है, लॉगिन नहीं हो रहा, तो उस ऐप का Cache साफ करने से अक्सर समस्या हल हो जाती है। यही कारण है कि लोग हर कुछ महीनों बाद अपने टीवी का Cache जरूर साफ करते हैं। इससे फालतू का डेटा डिलीट हो जाता है और स्मार्ट टीवी स्मूथली काम करने लगता है।
कैसे क्लियर करते हैं स्मार्ट टीवी का Cache? हर ब्रांड और मॉडल के टीवी में Cache साफ करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन ज्यादातर में तरीका लगभग एक जैसा होता है। टीवी की Settings में जाएं और Apps का सेक्शन ढूंढें। वहां सभी इंस्टॉल ऐप्स की लिस्ट मिलेगी। किसी ऐप को चुनें तो Clear Cache या Clear Data का ऑप्शन दिखेगा। Clear Cache करने से सिर्फ अस्थायी फाइलें हटती हैं, जबकि क्लियर डेटा करने से ऐप की सारी जानकारी मिट जाती है और आपको दोबारा लॉगिन करना पड़ता है। पहले Cache साफ करें, अगर समस्या बनी रहे तो डेटा क्लियर करें। अगर अपने मॉडल के लिए सही तरीका नहीं पता, तो ऑनलाइन सर्च करें या टीवी का मैनुअल देखें।
Home / Business & Tech / स्मार्ट टीवी हो रहा है हैंग? सेटिंग्स में जाकर साफ कर दें 1 चीज, फिर तेजी से चलने लगेगा आपका टीवी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website