Friday , January 16 2026 2:37 AM
Home / News / व्लादिमीर पुतिन के घर ड्रोन हमले के दावे पर ट्रंप हुए सख्त, बोले- मैं बहुत गुस्से में हूं

व्लादिमीर पुतिन के घर ड्रोन हमले के दावे पर ट्रंप हुए सख्त, बोले- मैं बहुत गुस्से में हूं


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के घर कथित ड्रोन हमले को लेकर गुस्सा जताया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया कि यूक्रेनी ड्रोन के एक झुंड ने पुतिन के घर को निशाना बनाया था। फ्लोरिडा में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने एक कॉल के दौरान मुझसे यह मुद्दा उठाया था। मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आपको पता है मुझे इस हमले के बारे में राष्ट्रपति पुतिन ने बताया। उन्होंने कहा कि उन पर हमला हुआ था। यह ठीक नहीं है। मैं इसे लेकर बहुत गुस्से में हूं। अगर वे हमलावर हैं तो उन पर हमला करना एक बात है। उनके घर पर हमला दूसरी बात है। फिलहाल सब करने का सही समय नहीं है।’ हालांकि उन्होंने यह भी माना कि यह दावा गलत भी हो सकता है।
रूस ने लगाया है आरोप – रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन पर 28 और 29 दिसंबर की रात मॉस्को के नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के घर पर ड्रोन के झुंड से हमले की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में 91 ड्रोन लॉन्च किए गए थे लेकिन रूसी हवाई सुरक्षा ने उन सभी को रोक दिया। लावरोव ने कहा कि रूस ने भी जवाबी हमलों के लिए यूक्रेन में लक्ष्य चुने हैं।