Wednesday , December 31 2025 9:17 PM
Home / Business & Tech / पीएम मोदी के साथ जुटेंगे 100 से ज्‍यादा CEO, 15 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष, एआई के भविष्‍य पर होगी चर्चा

पीएम मोदी के साथ जुटेंगे 100 से ज्‍यादा CEO, 15 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष, एआई के भविष्‍य पर होगी चर्चा


भारत फरवरी, 2026 में AI Impact Summit का आयोजन करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन में 100 से अधिक ग्लोबल सीईओ और करीब 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। बिल गेट्स और डेमिस हासाबिस जैसे दिग्गज टेक लीडर भी उपस्थित रहेंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( AI ) का इस्तेमाल समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। इसी बीच फरवरी, 2026 में भारत में AI Impact Summit का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नई दिल्ली में होने वाली इस AI Impact समिट में 100 से ज्यादा ग्लोबल सीईओ और करीब 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। इस समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से हुए प्रभाव पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन सीईओ के साथ बैठक होगी। इस समिट से पहले, 18 फरवरी को एक डिनर का आयोजन किया जाएगा। इस डिनर की मेजबानी खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इसमें समिट में भाग लेने वाले कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और नेता शामिल होंगे।
यह समिट भारत के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसमें दुनिया भर के बड़े नेता और व्यापारिक हस्तियां शिरकत करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी इस समिट के उद्घाटन के साथ-साथ देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मिलेंगे। यह बैठकें भारत में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के अवसरों पर फोकस होगी।
क्या है समिट का उद्देश्य? – AI की इस बड़ी समिट में दुनिया भर के बड़े-बड़े बिजनेस लीडर और देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। इस समिट का मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के बढ़ते प्रभाव और भविष्य के बारे में चर्चा करना है। MeitY के अधिकारियों ने बताया कि इस समिट में 100 से अधिक प्रमुख कंपनियों के सीईओ और लगभग 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे। इस कार्यक्रम में बिल गेट्स और डेमिस हासाबिस जैसे दुनिया के दिग्गज टेक लीडर भी शामिल होंगे। समिट में AI के क्षेत्र में हो रहे विकास और विभिन्न उद्योगों पर पड़ने वाले इसके असर को पर चर्चा की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार IndiaAI Mission के तहत LLM (Large Language Model) की प्रगति पर भी इस समिट में चर्चा करने की तैयारी कर रही है। LLM ऐसे AI मॉडल होते हैं, जो इंसानों की तरह भाषा को समझ सकते हैं और लिख सकते हैं।
AI के भविष्य में भारत की होगी बड़ी भूमिका – माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हासाबिस जैसे लोगों का आना इस बात का संकेत है कि भारत AI के भविष्य में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम भारत के लिए 2025 में सुरक्षा, खेल और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी दिखाएगा। यह समिट AI के भविष्य पर चर्चा करने का अवसर दे रहा है।