Saturday , January 10 2026 10:08 PM
Home / News / ग्रीनलैंड के प्रत्‍येक नागरिक को देंगे 100000 डॉलर, डेनमार्क नहीं झुका तो ट्रंप ने द्वीप छीनने के लिए अब दिया लालच

ग्रीनलैंड के प्रत्‍येक नागरिक को देंगे 100000 डॉलर, डेनमार्क नहीं झुका तो ट्रंप ने द्वीप छीनने के लिए अब दिया लालच


अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने के लिए यहां के लोगों को कैश देने का प्लान बनाया है। ट्रंप प्रशासन ग्रीनलैंड के लोगों को एक बड़ी रकम देगा ताकि उनको डेनमार्क से अलग होकर अमेरिका के साथ आने के लिए मनाया जा सके। यह योजना डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद सामने आई है। ट्रंप ने कहा है कि वह रणनीतिक कारणों से ग्रीनलैंड पर अमेरिका का नियंत्रण चाहते हैं। दूसरी ओर डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने ट्रंप के बयानों पर कड़ा विरोध जताया है।
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी अधिकारी ग्रीनलैंड के हर निवासी को 10,000 से 1 लाख डॉलर तक की एकमुश्त रकम देने के प्लान पर काम कर रहे हैं। अमेरिका के इस पर कुल मिलाकर करीब 6 अरब डॉलर खर्च हो सकते हैं। हालांकि अभी इस योजना के बारे में आधिकारिक तौर पर बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
अमेरिकी की ग्रीनलैंड पर नजर – अमेरिका की ओर से ये ग्रीनलैंड को खरीदने की बात पहली बार नहीं की गई है। पहले भी वाइट हाउस से ग्रीनलैंड को खरीदने की ख्वाहिश का इजहार होता रहा है। दूसरी ओरडेनमार्क और ग्रीनलैंड की सरकारों ने बार-बार कहा है कि यह द्वीप बिकाऊ नहीं है। ग्रीनलैंड फिलहाल डेनमार्क का अर्ध-स्वायत्त (विदेश नीति और सेना डेनमार्क के पास) क्षेत्र है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस क्षेत्र की आबादी करीब 57,000 है।