
अगर आप प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही डॉक्टर विजिट पर जाने वाली हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में आपको उन अहम सवालों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अगली विजिट के दौरान अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से जरूर पूछना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर विजिट बेहद अहम होती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को महसूस हो रहे किसी भी असामान्य लक्षण, जैसे- अत्यधिक थकान, चक्कर आना या फिर ब्लीडिंग के बारे में डॉक्टर को बिना झिझक खुलकर बताना चाहिए। इसके साथ ही कुछ ऐसे जरूरी सवाल भी होते हैं, जिनके बारे में हर गर्भवती महिला को अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से जरूर पूछना चाहिए।
दरअसल, इन सवालों के जरिए डॉक्टर समय रहते गर्भावस्था से जुड़ी किसी भी संभावित कॉम्प्लिकेशन, या बच्चे के विकास में रुकावट को पहचान सकती हैं। हालांकि, कई महिलाएं यह समझ नहीं पातीं कि डॉक्टर से क्या पूछना जरूरी होता है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर विजिट पर आपके लिए कौन से पांच सवाल अहम है।
प्रेग्नेंसी में डॉक्टर विजिट पर पूछे ये पांच सवाल – डॉक्टर प्रियंका के अनुसार, प्रेग्नेंट महिला को डॉक्टर विजिट के दौरान 5 जरूरी सवाल जरूर पूछने चाहिए। सबसे पहला सवाल यह होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन तो नहीं है। इसके अलावा, यह भी सवाल करें कि इस दौरान कौन-कौन सी दवाइयां लेनी हैं और उन्हें लेने का सही समय क्या है। साथ ही, प्रेग्नेंसी के दौरान घर के काम या रोजमर्रा की एक्टिविटी में किसी तरह की सावधानी बरतनी है या नहीं, यह भी एक्सपर्ट से स्पष्ट कर लेना चाहिए।
डाइट के बारे में जरूर पूछें – गाइनेकोलॉजिस्ट आगे कहती हैं कि डाइट को लेकर भी सवाल करना बेहद जरूरी है, जैसे क्या इस समय कोई ऐसी चीज है जिसे खाने से परहेज करना चाहिए। अंत में यह भी जरूर कंफर्म करें कि अगली विजिट के लिए कब आना है। इन सभी सवालों पर ध्यान देना जरूरी है।
Home / Lifestyle / प्रेग्नेंट हैं? तो अगली डॉक्टर विजिट पर ये सवाल जरूर पूछें, ताकि समय पर पता चल सके कॉम्प्लिकेशन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website