Wednesday , January 28 2026 7:14 PM
Home / Sports / मिचेल ने 1645 दिन बाद ‘किंग’ बने कोहली से 7 दिन में ही छीना ‘ताज’, नंबर-1 पोजीशन पर बनाई ‘विराट’ बढ़त

मिचेल ने 1645 दिन बाद ‘किंग’ बने कोहली से 7 दिन में ही छीना ‘ताज’, नंबर-1 पोजीशन पर बनाई ‘विराट’ बढ़त


न्यूजीलैंड को भारत में पहली बार वनडे सीरीज जिताने वाले डेरिल मिचेल ने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक और सदमा दे दिया है। मिचेल ने भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 2 शतक और एक फिफ्टी की बदौलत ताजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन विराट कोहली से छीन ली है। विराट कोहली पिछले सप्ताह करीब 1645 दिन बाद आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर लौटे थे, लेकिन मिचेल ने 7 दिन बाद ही उन्हें इस पोजीशन से हटा दिया है। इतना ही नहीं मिचेल ने विराट कोहली और अपने बीच में रेटिंग अंकों की विशाल बढ़त भी कायम कर ली है, जिससे उनका इस पोजीशन पर अब लंबे समय तक टिके रहना तय हो गया है। हालांकि विराट कोहली भी नंबर-2 पोजीशन पर फिलहाल लंबे समय तक बने रहेंगे, क्योंकि उनके और नंबर-3 पोजीशन पर मौजूद अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के बीच भी रेटिंग अंकों का बड़ा अंतर है। पिछले सप्ताह विराट द्वारा नंबर-1 पोजीशन से हटाए गए रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद रैंकिंग में नंबर-4 पर बने हुए हैं।
मिचेल से पिछली बार छीनी थी रोहित ने पोजीशन – डेरिल मिचेल अपने वनडे करियर में दूसरी बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे हैं। पिछली बार वे नवंबर, 2025 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। तब उनसे यह पोजीशन रोहित शर्मा ने छीनी थी, जो अपने वनडे करियर में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे थे। अब रैंकिंग में डेरिल मिचेल के 845 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली के 795 अंक हैं। विराट कोहली ने भी आखिरी वनडे मैच में 108 गेंद में 124 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन उन्हें इसका रेटिंग अंकों में फायदा नहीं हुआ है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाए थे कई रिकॉर्ड – मिचेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने सीरीज में 352 रन बनाए थे, जो भारत के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यह किसी भी कीवी बल्लेबाज का एक वनडे सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस भी है। साथ ही दुनिया में एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने में वे पाकिस्तान के बाबर आजम (360 रन vs वेस्टइंडीज, 2016) और भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल (360 रन vs न्यूजीलैंड, 2023) के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं।