Sunday , January 25 2026 8:42 PM
Home / Sports / खिलाड़ियों ने जिद्द की, लटके रहे चेहरे, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चलते ऐसे टूटा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना

खिलाड़ियों ने जिद्द की, लटके रहे चेहरे, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चलते ऐसे टूटा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना


बांग्लादेश क्रिकेट के लिए गुरुवार एक दुखद दिन रहा। टीम होटल से निकलते समय टीम के कप्तान लिट्टन कुमार दास और उनके साथियों के चेहरों पर फीकी मुस्कान थी, जैसे उन्होंने सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा तय की गई किस्मत को स्वीकार कर लिया हो। जुलाई में पिछली अवामी लीग सरकार को हटाने वाले आंदोलन के बाद नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से, BCB पूरी तरह से अधिकारियों के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
बांग्लादेश का टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होना तय – बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2026 में भाग नहीं ले पाएगी। टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत जाने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद ICC द्वारा स्कॉटलैंड को उनकी जगह दिए जाने की उम्मीद है। खिलाड़ियों और खेल सलाहकार आसिफ नज़रल के बीच हुई बैठक इस पूरे मामले का केंद्र बिंदु बन गई। खिलाड़ियों को अपनी बात रखने का मौका तो मिला, लेकिन उनके विचारों का अंतिम निर्णय पर कोई असर नहीं पड़ा। सरकार ने अपना रुख बदलने से इनकार कर दिया है और आईसीसी पर उचित न्याय न देने का आरोप लगाया है।
खिलाड़ियों की राय अनसुनी – सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों को बैठक में उनकी राय जानने के लिए नहीं बल्कि उन्हें स्थिति से अवगत कराने के लिए बुलाया गया था। बैठक से पहले ही सरकार और BCB ने अपना मन बना लिया था। एक खिलाड़ी ने गुमनाम रहने की शर्त पर बताया, ‘बैठक हमारी सहमति लेने के लिए नहीं बुलाई गई थी जैसा कि शुरुआत में बताया गया था। बल्कि हमें मौजूदा संकट में हो रहे विकास से अवगत कराने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने अपना मन बना लिया था और बैठक में आने से पहले ही तय कर लिया था कि वे क्या करेंगे और ऐसा नहीं है कि हमारे विचारों को ध्यान में रखकर कोई निर्णय लिया गया हो।’
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने पूछा नहीं। उन्होंने सीधे योजना बनाई और कहा कि यह नहीं हो रहा है। पहले, वे हमारे साथ बैठते थे और हमारी बात सुनते थे। लेकिन अब, उन्होंने पहले ही कह दिया है कि हम नहीं जा रहे हैं।’