Monday , December 22 2025 3:28 AM
Home / News / अक्षर पटेल ने जीत का श्रेय कप्तान मैक्सवेल को दिया तो स्टुअर्ट बिन्नी ने पिच को दिया दोष

अक्षर पटेल ने जीत का श्रेय कप्तान मैक्सवेल को दिया तो स्टुअर्ट बिन्नी ने पिच को दिया दोष

किंग्स इलेवन ने रॉयल चल्लेंजर्स को हराया

इंदौर से विवेक शर्मा 

10 अप्रैल, 2017 (इंदौर)- इंदौर में लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने कहा कि सभी गेंदबाजों ने एक योजना के तहत  गेंदबाजी की। टीम मीटिंग में यही तय किया गया  था। पटेल ने माना कि इंदौर का ग्राउंड छोटा है और यहां पर 180-200 के बीच का स्कोर आसानी से डिफेंड किया जा सकता है। पटेल ने ये भी कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे विरोधी टीम का स्कोर काफी कम रहा और 150 रनों का पीछा आसानी से किया जा सकता था। साथ ही अक्षर ने एबी डिविलियर्स की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एबी ने अच्छे शॉट्स खेले और 148 के स्कोर का श्रेय उन्हें ही जाता है।
अक्षर ने ये भी कहा कि उन्हें तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इसलिए भेजा गया था कि रन गति बढ़ाई जा सके क्योंकि बैंगलोर टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेल रही थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पहले से इस बात का अंदाजा नहीं था कि गेंदबाजी की शुरुआत करनी है। इस बारे में अक्षर ने कहा कि हमारा कप्तान ऑस्ट्रेलिया का है  औऱ विरोधी खेमे का सलामी बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई ही था तो मैक्सवेल ने ग्राउंड में अंदर आने के बाद उन्हें पहले ओवर की जिम्मेदारी सौंपी। पटेल ने इस बात से भी इत्तेफाक ज़ाहिर किया कि विकेट काफी मददगार रहा। वीरेन्द्र सहवाग की भूमिका के बारे में अक्षर ने कहा कि वो काफी बिंदास हैं और ज्यादा बात नहीं करते और सुझाव देते हैं कि जो हुआ उसे भूल जाओ और आगे के मैच की तैयारी में ध्यान लगाओ। चैंपियंस ट्राफी की संभावना के बारे में अक्षर ने कहा कि आईपीएल चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का अच्छा प्लेटफॉर्म है लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान आईपीएल के मैचों पर हैं और हरेक मैच पर वो पूरा ध्यान लगा रहे हैं और अभी चैंपियंस ट्राफी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।  अक्षर ने बताया कि दो मैचों में दो जीत के बाद भी उनकी टीम में कुछ कमियां हो सकती है जो  आगामी मैचों में दुरुस्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही मैचों में उनकी टीम को रनों का पीछा करना पड़ा और दोनों ही मैचों में शुरुआती साझेदारी अच्छी रही हालांकि आखिरी पांच ओवरों में उनकी टीम को 60-70 रन गंवाने पड़े जिसमें सुधार की उम्मीद है। अक्षर ने अपने कप्तान की तारीफ करते हए कहा कि ग्लेन मैक्सवेल मैच को फिनिश कर रहे हैं उनकी टीम के लिए ये काफी अच्छी बात है।

वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने बड़ा टोटल खड़ा नहीं किया जो कि हार का कारण बना। उन्होंने इस बात को भी माना कि पहले छह ओवर काफी अहम होते हैं और उसी दौरान विकेट खोने से टीम लड़खड़ा गई। हालांकि उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन को डिफेंड किया और कहा कि शेन वॉटसन हमेशा से ही पारी की शुरुआत करते रहे हैं इसलिए क्रिस गेल को बाहर बैठना पड़ा। साथ ही उनकी मजबूरी थी कि नियमों के मुताबिक चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी टीम में नहीं खिलाए जा सकते थे। साथ ही बिन्नी ने ये भी माना कि पिच ने भी उनका साथ नहीं दिया। शुरुआत में गेंद रुक-रुक कर बल्ले पर आ रही थी। लेकिन दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी और  ओस ने दूसरी पारी के बल्लेबाजों का ज्यादा साथ दिया।