
मुंबईः अमूमन ऋतिक रोशन काफी शांत स्वभाव के कलाकार माने जाते हैं लेकिन अपनी पिछली फिल्म ‘काबिल’ से जुड़े एक इवेंट पर अपनी सह कलाकार यामी गौतम की लेटलतीफी से ऋतिक इतने खफा हो गए कि उन्होंने सबके सामने उन्हें खरी-खोटी सुना दी।
ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल में उनके साथ यामी गौतम नजर आईं। यामी गौतम के लिए ये बहुत बड़ी बात थी कि उन्हें ऋतिक रोशन के ऑपोजिट कास्ट किया गया। आज भी कई ऐक्ट्रैसेस हैं जो ऋतिक के साथ एक फिल्म करने का सपना रखती हैं।
खबरों के मुताबिक ‘काबिल’ के लिए आयोजित कॉन्टेस्ट ‘मीट एंड ग्रीट’ के पहले सौ विजेताओं के लिए एक प्रोग्राम रखा गया था, जहां फिल्म से जुड़े सभी लोग मौजूद थे। लम्बे इंतज़ार के बावजूद जब यामी मौके पर नहीं पहुंची तो नाराज ऋतिक ने यामी के बगैर ही प्रोग्राम शुरू कर दिया।
खबरों की मानें तो काफी देर बाद जब यामी इवेंट में पहुंची तो वो ऋतिक या राकेश रोशन से मिलने के बजाय मीडिया से गुफ्तगू करने लगी। यामी के इस बिहेव से नाराज ऋतिक रोशन ने यामी को स्टारडम के कायदे-कानून सीखने की सलाह दे डाली। ऋतिक की नाराजगी को देखते हुए यामी ने वहां से चुपचाप खिसकना ही बेहतर समझा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website