
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रैस ईशा देओल मां बनने वाली है। यह खबर धर्मेन्द्र-हेमा ने नहीं बल्कि राम कमल मुखर्जी ने कन्फर्म की है, जो कि हेमा मालिनी की सेकंड बुक ‘बेयोंड द ड्रीम गर्ल’ के राइटर हैं। राम कमल मुखर्जी के मुताबिक, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी दूसरी बार नाना-नानी बनने वाले हैं।
इससे पहले वे छोटी बेटी अहाना के बेटे डेरेन के ग्रैंडपेरेंट्स बन चुके हैं। बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। ईशा को बच्चे बहुत पसंद हैं। जब उनकी छोटी बहन अहाना प्रेग्नेंट थीं तो ईशा ने ही सारी प्लानिंग और शॉपिंग की थी। ईशा फिलहाल अपनी मां के जुहू वाले बंगले पर रह रही हैं। हालांकि वो बीच-बीच में अपने ससुराल, जो कि बांद्रा में है जाती रहती हैं। इस साल के आखिरी तक घर में आने वाले एक नन्हें मेहमान के लिए हेमा मालिनी ने एक चाइल्ड फ्रैंडली कमरा भी बनवाया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website