Wednesday , January 15 2025 7:34 PM
Home / Entertainment / मैकार्थी के शो में नजर आए रेनोल्ड्स, लाइवली

मैकार्थी के शो में नजर आए रेनोल्ड्स, लाइवली


हॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी रेयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली ने टीवी शो ‘सैटरडे नाइट लाइव’ के दौरान अभिनेत्री मेलिसा मैकार्थी को चौंका दिया। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, मैकार्थी शनिवार को इस शो की मेजबानी कर रही थी। मैकार्थी ने शो के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठी एक महिला को उठाकर उन्हें बैकस्टेज अपने क्रू से मिलने के लिए भेजा।

सभी उस वक्त भौचक्क रह गए जब रेनॉल्ड्स और लाइवली ने उस महिला को गले लगा लिया और मातृ दिवस की बधाई दी। रेनॉल्ड्स और लाइवली को देखकर दंग रह गई मैकार्थी ने कहा, ‘आप यहां क्या कर रहे हैं?’
इस पर रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘आपने हमें आमंत्रित किया है।’ इसके जवाब में मैकार्थी ने कहा, ‘हां, मैंने आपको शो पर बुलाया है।’