
लंदन: अभिनेत्री एमी शूमर का कहना है कि अब वह डेटिंग के लिए एक ‘अच्छे लड़के’ की तलाश कर रही हैं। एमी का बेन हैनिश से अलगाव हो गया है। कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरूआत में 35 वर्षीय अभिनेत्री का फर्नीचर डिजाइनर के साथ 18 महीनों से चल रहा रोमांस समाप्त हो गया।
आईटीवी के ‘लूज वुमेन’ कार्यक्रम के दौरान पैनल में शामिल सदस्य लिंडा रोबसन ने एमी और ‘स्नैच’ सह अदाकारा गोल्डी हॉन से पूछा कि वह ‘व्हाट यू प्रेफर’ नामक गेम के दौरान वे किसी अच्छे या बुरे साथी में से किसे पंसद करेंगी। एमी ने कहा, ‘‘मैं अच्छे लड़के को पसंद करूंगी।’’ हालांकि गोल्डी ने कहा कि वह बुरे लड़के को पसंद करेंगी। वह अभिनेता कर्ट रसेल के साथ 34 साल से रिश्ते में हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website