
वाशिंगटनः अमरीका में रहने वाले अप्रवासी भारतीय भारत के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए कदम उठाने जा रहे हैं। इस प्रयास में वे देश के 500 गांवों को गोद लेंगे। इसकी घोषणा सिलिकॉन वैली में एक जुलाई को होने वाले ‘बिग आइडियाज फॉर बेटर इंडिया’ सम्मलेन में होगी।
ओवरसीज वालंटियर फॉर बेटर इंडिया (OVBI) की ओर से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन को आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर संबोधित करेंगे। सम्मेलन में एक हजार से अधिक प्रभावशाली अप्रवासी भारतीयों के शामिल होने की उम्मीद है। ओवीबीआइ के अध्यक्ष सतेज चौधरी ने बताया कि किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी की उच्च दर और तत्काल सहयोग की आवश्यकता के आधार पर इन 500 गांवों का चयन किया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website