Wednesday , January 22 2025 4:56 AM
Home / News / फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला ने झुठलाई ट्रंप की ये बात

फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला ने झुठलाई ट्रंप की ये बात


लॉस एंजेलिसः गायिका एवं फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी ने एक बार फिर स्पष्टीकरण दिया है कि अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वह कभी रिश्ते में नहीं रहीं। वर्ष 1991 में 49 वर्षीय गायिका सह अभिनेत्री उस वक्त अखबारों की सुर्खियों में आई थीं जब कार्ला पर मार्ला मेपल्स के साथ ट्रंप की दूसरी शादी तोड़ने का इल्जाम लगा था।