मुंबई: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ है। वह जल्द ही इस फिल्म में नजर आएँगे। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी। हालांकि बॉबी की लाइफ में ही एक ऐसा दौर भी आया, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी।
ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उनका साथ दिया। तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी। तान्या काफी बड़े बिजनस घराने से ताल्लुक रखती हैं।
बता दें कि तान्या का ‘द गुड अर्थ’ के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डैकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं। तान्या बतौर डिजाइनर अपना काम बखूबी कर रही हैं। तान्या के मुताबिक, बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते। देओल फैमिली भी काफी सपोर्टिव है। अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों मेरी तारीफ करते हैं। तान्या ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है।
Home / Entertainment / Bollywood / एेसा काम करती है बॉबी देओल की पत्नी, बुरे वक्त में दिया पति का साथ