Monday , December 22 2025 6:29 AM
Home / Entertainment / Bollywood / जब रिपोर्टर ने अबराम का नाम बोल दिया गलत तो SRK ने दिया एेसे पलट कर जवाब

जब रिपोर्टर ने अबराम का नाम बोल दिया गलत तो SRK ने दिया एेसे पलट कर जवाब


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज ईद के मौके पर अपने फैंस और मीडीया से रू-ब-रू हुए है। प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान जब सब रिपोर्टर शाहरुख से सवाल पूछ रहे थे तो उनमें से एक रिपोर्टर ने उनके बेटे अबराम का नाम गलती से इबराम बोल दिया।
बता दें कि उस सवाल पर शाहरुख ने बड़ी ही नर्मी से जवाब देते हुए कहा कि उनका नाम अबराम है। शाहरुख बताते है कि उनका कोई अमेरिकन नाम नहीं है ये एक भारतीय नाम है।