Sunday , August 3 2025 3:45 AM
Home / Lifestyle / छोटे बच्चों के साथ न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

छोटे बच्चों के साथ न करें ये काम, हो सकता है नुकसान


छोटा बच्चा घर में हो तो हर सदस्य का ध्यान उसमें लगा रहता है। उसे साथ खेलने और संवारने में सारा दिन लग जाता है लेकिन मां को उसकी सेहत की पूरा ध्यान रखना पड़ता है। कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनका खास ख्याल रखना पड़ता है। कई बार इन छोटी-छोटी बातों को हम लोग इग्नोर कर कर देते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

1. दूसरों को बच्चा पकड़ाना
घर में कोई फंक्शन हो तो आप इतना बिजी हो जाते हैं कि बच्चे को किसी और को पकड़ा कर चले जाते हैं। कई बार दूसरों से छोटे बच्चे को इंफैक्शन होने का डर रहता है। हाथ धुले न हो या फिर कोई किस करने बच्चे को नुकसान हो सकता है।
2. कपडों का गलत चुनाव
बच्चों के कपड़ें खरीदते समय ध्यान रखें कि ज्यादा टाइट कपडे न हो। टाइट कपड़ो बच्चों के शारीरिक विकास के लिए अच्छे नही होते। बच्चों को आरामदायक और ढीले
कपडे पहनाएं।
3. मालिश करना
बच्चे की मालिश के हमेशा आप खुद करें। इसके लिए कभी मालिश वाली न लगाएं।
कई बार मालिश का गलत तरीका बच्चे को परेशानी में डाल देता है।
4. जरूरत से ज्यादा पाउडर लगाना
बच्चों को नहलाने के बाद बच्चों को जरूरत से ज्यादा पाउडर लगाना भी अच्छा नहीं होता।