
बीजिंग: चीन ने पूर्वी चीन सागर में अपने लड़ाकू जेट विमानों के अमेरिकी नौसैन्य विमान के निकट उडऩे का बचाव करते हुए मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विमान चीन की सीमा के करीब चला आया था और वह टोह ले रहा था जिससे बीजिंग की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में थीं। चीन का रक्षा मंत्रालय उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी नौसेना के टोही विमान ईपी-30 को उस वक्त तेजी से निकल जाना पड़ा, जब चीन का जे-10 लड़ाकू विमान उसके बेहद करीब चला आया।
चीन-अमेरिका सैन्य हवाई सुरक्षा को नुकसान
मंत्रालय ने कहा, “अमेरिकी सेना के विमान के चीन की सीमा के निकट आने और टोह लेने की गतिविधि को अंजाम दिए जाने से चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हुआ है। इसने चीन-अमेरिका सैन्य हवाई एवं समुद्री सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया और दोनों विमान के पायलटों की निजी सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा किया।” उसने कहा, “अमेरिकी पक्ष को ऐसी असुरक्षित, गैरपेशेवर और अमित्रवत खतरनाक सैन्य गतिविधियों को तत्काल बंद कर देना चाहिए और चीन-अमेरिका सैन्य संबंधों के विकास में सकारात्मक उर्जा का संचार करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाना चाहिए।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website