
मुंबईः लाइफ ओके का लोकप्रिय सीरियल ‘गुलाम’ जल्द ही एक ट्विस्ट के साथ अपने दर्शकों को सरप्राइज करेगा। शिवानी माथुर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस नीति टेलर अब शो में नजर नहीं आएंगी। उनके अनप्रोफेशनल रवैये के मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबरों की मानें तो नीति अब शो में नजर नहीं आएंगी।
मेकर्स ने यह फैसला क्यों लिया इसके पीछे के स्पष्ट कारणों का अभी नहीं पता चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीति का अनप्रोफेशनल रवैये के चलते मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। रिपोर्ट की मानें तो उनके पास इतना भी वक्त नहीं हुआ करता था कि वह अपनी स्क्रिप्ट को ध्यान से देख लें और शॉट को ठीक तरह से समझ लें।
नीति काम के समय ज्यादातर फोन पर ही बिजी रहती थी जिसके चलते शो के निर्माता-निर्देशक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शो मेकर्स किसी नए चेहरे को लॉन्च करने की तैयारी में है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website