
पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह शरीर के विकास में काफी मददगार साबित होता है। इसी के साथ चेहरे पर निखार बना रहता है। वहीं काली मिर्च का सेवन लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते है लेकिन जहां काली मिर्च खाने से स्वाद बढ़ा देती है। वहीं इसके सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर रहती है। अगर गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन किया जाए जो इनका फायदा दोगुणा और बढ़ जाता है। आइए जानते है कैसे।
एनीमिया
गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च खाने से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है जो एनीमिया की प्रॉबल्म को दूर करता है।
कब्ज दूर
काली मिर्च को गुनगुने पानी के साथ खाने से बॉडी के टॉक्सिन्स दूर होते है और कब्जियत दूर होती है।
त्वचा में चमक
इसका सेवन करने से शरीर में नमी बनी रहती है और चेहरे की चमक बढ़ जाती है।
रक्तचाप नियंत्रित
गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करने से बीपी कंट्रोल में रहता है क्योंकि काली मिर्च में पोटैशियम होता है जो रक्तचाप को ठीक रखता है।
जोड़ों का दर्द
इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो जोड़ों के दर्द को दूर करने का काम करते है।
मोटापा कम
कालीमिर्च और गुनगुने पानी को एकसाथ लेने से मेटॉबालिज्म बढ़ता है जिससे मोटापा तेजी से कम होता है।
मसल्स मजबूत
इसके अलावा इनको एक साथ लेने से बॉडी मसल्स मजबूत रहते है, जो जिम जाने वाले लड़कों के लिए काफी फायदेमंद है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website