
अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दाेगन ने सोमवार को जर्मनी पर आरोप लगाया कि वह उनके यहां से भेजे जाने वाले हजारों फाइलों का जवाब न देकर आतंकवादियों की मदद कर रहा है। एर्दाेगन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,” जर्मनी आतंकवादियों की मदद कर रहा है। हमने जर्मन चांसलर अर्जेला मर्केल को 4500 फाइलें भेजीं।लेकिन उन्होंने अब तक उनमें से एक का भी जवाब नहीं दिया है।”
हालांकि जर्मनी ने राष्ट्रपति एर्दाेगन के आरोपों को खारिज कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने कहा,” इस बारे में सब कुछ पहले ही कहा जा चुका है। फिर से उन आरोपों को दोहरानेे से कुछ नहीं होगा।” तुर्की ने पिछले महीने एक जर्मन नागरिक सहित 10 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए लोगों पर मुस्लिम धर्म गुरु फतुल्लाह गुलेन से संपर्क होने का आरोप है जिसने पिछले साल तुर्की में असफल तख्तापलट का प्रयास किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website