Sunday , August 3 2025 3:35 PM
Home / Entertainment / बेला हदीद का नया टैटू चर्चा में

बेला हदीद का नया टैटू चर्चा में


मॉडल बेला हदीद का नया टैटू चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने अपने नाक पर एक फूल का टैटू गुदवाया है। उन्होंने सेलेब्रिटी कलाकार जॉनबॉय से यह टैटू गुदवाया है। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, बेला (20) ने सोमवार को यह टैटू गुदवाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपने टैटू को प्रशंसकों से रूबरू कराया। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘एकमात्र जॉनबॉय।’ जॉनबॉय ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हदीद के बाजू की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।