Sunday , August 3 2025 3:24 PM
Home / Entertainment / अपनी लाइफस्टाइल वेबसाइट पर काम कर रहीं बियॉन्से

अपनी लाइफस्टाइल वेबसाइट पर काम कर रहीं बियॉन्से


गायिका- गीतकार बियॉन्से नॉलेस बेटी ब्लू आइवी की सुंदरता उजागर करने के बाद अब कथित तौर पर अपनी एक नई लाइफस्टाइल वेबसाइट शुरू करने जा रही हैं। वेबसाइट एसीशोबीज डॉट कॉम के मुताबिक, बियॉन्से (35) अपनी दोस्त और अभिनेत्री ग्विनिथ पाल्ट्रो की गूप (जीओओपी) से प्रतिस्पर्धा करने के लिए खुद की जीवनशैली पर आधारित वेबसाइट पर काम कर रही हैं। सूत्र ने लाइफ एंड स्टार पत्रिका से कहा, ‘बियॉन्से अपने मातृत्व, होम फर्निशिंग, फैशन और अपनी अनोखी अकड़ एक ऑनलाइन ब्रांड में पेश करना चाहती हैं।’ सूत्र ने बताया कि बियॉन्से चाहती हैं कि उनकी साइट पर प्रोडक्ट्स अधिक किफायती दाम में मिले।