Sunday , August 3 2025 3:44 PM
Home / Entertainment / अमेरिकन सिंगर ग्लेन कैंपबेल का हुआ निधन

अमेरिकन सिंगर ग्लेन कैंपबेल का हुआ निधन


लंदन: अमेरिकन सिंगर ग्लेन कैंपबेल का 81 वर्ष की आयु में निधन गो गया है। उनका निधन मंगलवार को हुआ। उनके निधन की घोषणा उनके ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से की गई है। ग्लेन कैंपबेल लंबे समय से अल्जाइमर से पीड़ित थे। अपने जीवन के दौरान उन्हें 45 मिलियन से ज्यादा एल्बमों को बेचे जाने वाले सिंगर के रुप में जाना जाता है। उन्हें 1960 और 70 के दशक में न केवल अपने हिट सॉन्ग्स से बल्कि टेलीविजन और फिल्मों में भी नेशनल और इंटरनेशनल फेम मिला।
बता दें कि 1936 में जन्मे, कैम्पबेल को कम उम्र में ही संगीत की दुनिया में काफी सफलता मिली और आज दुनिया उन्हें एक बेहतरीन गिटारिस्ट के रूप में जानती है।