Monday , December 22 2025 11:26 AM
Home / News / अफगानिस्तान में हवाई हमले में 6 आतंकवादियों की मौत

अफगानिस्तान में हवाई हमले में 6 आतंकवादियों की मौत


दुबई: अमेरिकी गठबंधन सेना की ओर से अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में हवाई हमले किए गए जिसमें तालिबान के कम से कम छह आतंकवादी मारे गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद वीरवार को चारदारा जिले में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए जिसमें कम से कम छह तालिबान के आतंकवादी मारे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका तथा अफगानिस्तान के संयुक्त अभियान में कुछ अमेरिकी और अफगान सुरक्षा बलों के जवान भी घायल हुए हैं।