
बीजिंग। दुनियाभर में कई देशों में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। कुछ प्रतियोगिताओं में अपनी जान की बाजी लगाकर प्रतियोगी भाग लेते है तो कुछ प्रतियोगियों को देखकर हंसी से लोट-पोट जाते है। चीन के एक शहर में एक ऐसी ही प्रतियोगिता होती है, जिससे जीतने के बावजूद लोगों की आंखों में आंसू निकलते रहते है।
आपको बता दें कि ये आंसू खुशी के या जीतने के बाद के नहीं, बल्कि जिस समय से आप इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनते हैं उसी समय से आप रोने लगते है
आपको बता दें कि चीन के हुनान प्रांत के जिंगजियांग में 12 अगस्त को ‘चिली इटिंग कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया। मसालेदार फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था।
बता दें कि इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खानी थी। पीपल्स डेली चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रतियोगिता को सु नाम के शख्स ने जीता। सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को पानी के बड़े टब में बैठकर लाल मिर्च खाना था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website