लॉस एंजेलिस। रैपर इगी अजेलिया ने अपना कैलिफोर्निया का बंगला 32.5 लाख डॉलर में बेच दिया है। वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, इगी (27) और उनके पूर्व मंगेतर निक यंग पहले इस बंगले में रहा करते थे।
पहले इस बंगले को 35.95 लाख डॉलर में बेचे जाने की योजना थी लेकिन बाद में इसकी कीमत घटाकर 32.5 लाख डॉलर में बेच दिया गया।
यह बंगला सैन फर्नांडो घाटी में एक एकड़ में फैला है। इसमें स्वीमिंग पुल, स्पा और स्पोट्र्स कोर्ट भी है।