साल 1989 की हिट सीरीज बेवॉच में लॉस एंजेलिस काउंटी के लाइफगार्ड मिच ब्यूकैनन का किरदार निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता डेविड हैसलडॉफ का कहना है कि इस साल रिलीज हुई फिल्म बेवॉच मूल सीरीज से एकदम अलग थी। वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, इस साल टीवी श्रृंखला पर आधारित फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था, जबकि हैसलहॉफ ने कैमियो किया था, उन्होंने (हैसलहॉफ) जोर देते हुए कहा कि यह शो की कहानी से अलग था, लेकिन उन्हें फिर भी यह पसंद आया।
ऑनलाइन पोर्टल सिनेमाब्लेंड को हैसलहॉफ ने बताया, फिल्म बेवॉच में उन्होंने नाम और समुद्र तट का इस्तेमाल किया, लेकिन बाकी सब फिल्म डर्टी ग्रैंडपा से ज्यादा मिलता-जुलता था।
उन्होंने कहा कि यह टीवी सीरीज बेवॉच के बिल्कुल करीब नहीं था, निर्माता शायद इसे अलग तरीके से बनाना चाहते थे।