Monday , January 26 2026 7:17 AM
Home / Off- Beat / रातोंरात अरबपति बन गई नर्स, लॉटरी में जीती अब तक की सबसे बडी रकम

रातोंरात अरबपति बन गई नर्स, लॉटरी में जीती अब तक की सबसे बडी रकम


न्यूयॉर्क। जब भी भगवान देता है तो छप्पर फाडकर देता है। यानी जिस पर प्रभु की कृपा होती है उसके दिन बदल जाते है। एक ऐसा ही वाकया अमेरिका से सामने आया है। यहां एक अस्पताल में काम करने वाली महिला ने एक लॉटरी में बडी रकम जीती है। सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस महिला को करीब 500 अरब रुपए की लॉटरी लगी है।

53 साल की मेविस वांगजिक ने पावरबॉल ड्राइंग (एक तरह की लॉटरी) में यह राशि जीती। अमेरिका के लॉटरी इतिहास में किसी एक व्यक्ति द्वारा जीती गई यह अबतक की सबसे बड़ी राशि है। आपको बता दे कि मेविस के 31 साल की बेटी और 26 साल के बेटा है। मेविस ने बताया कि वह बीते 32 सालों से स्प्रिंगफील्ड हॉस्पिटल में काम कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मैंने हॉस्पिटल में फोन किया और बता दिया कि मैं अब नहीं आऊंगी।
मेविस ने अपने दोस्त को पावरबॉल ने अपनी वेबसाइट पर लॉटरी जीतने वाले की टिकट के बारे में बताया था। उनकी दोस्त ने उन्हें टिकट चेक करने को कहा। मेविस ने दोस्त से कहा, मैं जानती हूं कि लॉटरी मैं नहीं जीत सकती। यह सिर्फ एक सपना है।
मेविस ने बताया कि जब उन्हें विजेता होने के बारे में पता लगा तो वह हैरान रह गईं थीं। मेविस के पास यह विकल्प भी होगा कि अब वह यह राशि 29 सालों में भी ले सकती हैं। वह हर साल एक निश्चित राशि मांग सकती हैं।