Monday , December 22 2025 7:03 AM
Home / News / पीएम मोदी ने म्यांमार में उठाया रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा

पीएम मोदी ने म्यांमार में उठाया रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा


नाएप्यीडॉ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स में हिस्सा लेने के बाद म्यांमार की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी का म्यांमार यात्रा का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ मुलाकात करने के बाद साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस साझा बयान में पीएम मोदी ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा उठाया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि शांति के लिए जिन चुनौतियों का सामना आप कर रहे हैं, उन्हें हम समझते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लोकतांत्रिक अनुभव म्यांमार के लिए भी प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि पडोसी होने के नाते सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी मुश्किलें एक जैसी ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत म्यांमार में शांति के लिए हर संभव मदद करेगा। मोदी बोले कि मेरा जिस प्रकार से यहां पर स्वागत हुआ है ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर में ही हूं। मोदी ने कहा भविष्य में भी हमारे समझौते म्यांमार के हक में ही होंगे। साझा बयान से पहले पहले पीएम मोदी और आंग सान सू की की मौजूदगी में भारत और म्यांमार के बीच समझौतों का आदान प्रदान हुआ।
लाइव अपडेट्स:
रखाइन क्षेत्र में चल रहा है तनाव: पीएम मोदी
म्यांमार के 40 कैदियों को छोड़ेगा भारत: पीएम मोदी
म्यांमार की चिंता के हम भागीदार: पीएम मोदी
ज़मीनी और समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने पर ज़ोर: पीएम मोदी
म्यांमार से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ज़ोर: पीएम मोदी
रोहिंग्या मुस्लिमों के पलायन को लेकर चिंता: पीएम मोदी