Monday , December 22 2025 12:25 AM
Home / News / India / ट्रंप की पहली एशिया यात्रा तीन नवम्बर से: व्हाइट हाउस

ट्रंप की पहली एशिया यात्रा तीन नवम्बर से: व्हाइट हाउस


वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवम्बर में एशिया की अपनी पहली यात्रा करेंगे और पांच देशों …जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपिनमें रूकेंगे। ट्रंप तीन से 14 नवम्बर तक की अपनी यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप एशिया प्रशांत आॢथक सहयोग सम्मेलन और एसोसिएशन आफ साउथईस्ट एशियन नेशंस सम्मिट में शामिल होंगे जो क्षेत्र में अमेरिका के गठबंधन सहयोगियों और साझेदारियों के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता दर्शायेगा। उसने कहा कि ट्रंप अमेरिका की समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए एक मुक्त एवं खुला हिंद…प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर चर्चा करेंगे। वह अमेरिकी व्यापार साझेदारों के साथ एक निष्पक्ष एवं पारस्परिक आॢथक संबंधों के महत्व पर जोर देंगे।