
मार्सेय: फ्रांस के भूमध्यसागरीय तटीय शहर मार्सेय के मुख्य ट्रेन स्टेशन में रविवार को एक हमलावर ने चाकू से हमला कर 2 लोगों की हत्या कर डाली, जबकि वहां गश्त लगा रहे सैनिकों ने उसे गोली मार दी। स्थानीय अधिकारी ओलिवर दे माजियेरेज ने मीडिया को स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे हुए हमले का जिक्र करते हुए बताया, ‘‘दो पीड़ितों को चाकू मार कर हलाक कर दिया गया।’’
स्थानीय अभियोजक जैवियर ताराबे ने बताया कि सैनिकों ने हमलावर को गोली मार दी। इस बीच, मार्सेय पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वह सेंट चाल्र्स स्टेश के इर्दगिर्द के इलाके में जाने से परहेज करें। जांच से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एएफपी को बताया कि माना जाता है कि हमलावर ने राहगीरों पर हमला करने से पहले ‘‘अल्लाहो अकबर’’ का नारा लगाया था। फ्रांस के गृहमंत्री जेरार्द कोलोंब ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि वह तत्काल मार्सेय का दौरा करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website