Thursday , January 15 2026 8:22 PM
Home / News / कैमरून में हिंसा, 17 लोगों की मौत

कैमरून में हिंसा, 17 लोगों की मौत


कैमरून: मध्य अफ्रीकी देश कैमरून के अंग्रेजी भाषी क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
अंतरराष्ट्रीय संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि यह हिंसा कैमरून के उन क्षेत्रों में हुई जहां अलगाववादी आंदोलन जोर पकड़ रहा है। यह हिंसक झड़पें रविवार को उस समय शुरू हुईं जब प्रदर्शनकारियों ने देश की सत्ता पर लंबे समय से काबिज पॉल बिया की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किए।