
जिबूती सिटी: भारत और अफ्रीकी देश जिबूती ने मिलकर आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने का बुधवार को निर्णय किया, साथ ही जिबूती ने ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ क्षेत्र में शांति और स्थायित्व बनाए रखने में भारत की भूमिका की सराहना की।
जिबूती की यात्रा पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति उमर ग्वेलेह से मुलाकात की और अनेक मुद्दों पर बातचीत की। भारत और जिबूती ने नियमित विदेश कार्यालय स्तर की बातचीत के लिए आज यहां एक समझौते पर दस्तखत किए। यहां जारी एक साझा बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने जिबूती की महत्वपूर्ण भूमिका और उसके रणनीतिक महत्व के साथ ही ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ क्षेत्र में शांति और स्थायित्व बनाए रखने में भारत की भूमिका को स्वीकार किया।
दोनों ही नेताओं ने दोनों देशों को आपसी हितों वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग की जरूरत को रेखांकित किया। दोनों ने स्वीकार किया कि आतंकवाद मानवजाति और वैश्विक शांति तथा स्थायित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ हाथ मिलाने की इच्छा जताई, ताकि विश्व में शांति बनी रहे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website