
नई दिल्ली: घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे और विदेशों में मजबूती के रख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। आज सोने की कीमत 150 रूपए की तेजी के साथ 29,000 रूपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया। हालांकि चांदी की कीमत 140 रूपएे की गिरावट के साथ 38,760 रूपए प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी में उपभोक्ताआें का आत्मविश्वास गिरने की रपट से सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार 10 दिन की तेजी का सिलसिला थम गया है क्योंकि निवेशक मूल्य सुरक्षा की दृष्टि से बहुमूल्य धातु की तरफ आकर्षित हुए हैं। इसका असर स्थानीय बाजार पर दिख रहा है। अमेरिका में उपभोक्ताआें का भरोसा अप्रत्याशित रूप से गिरा है साथ ही विनिर्माण गतिविधियों के संकेत भी कमजोर हुए हैं जिसके कारण बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website