
न्यूयॉर्क। अमेरिका में सडक़ हादसे के बाद ड्राइवर जलती हुई कार में एक भारतीय मूल की महिला को छोडक़र भाग गया। इस दर्दनाक हासदे में 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर सईद अहमद ने अपनी लक्जरी इनफिनिटी 35जी कार को एक कॉन्क्रीट बैरियर से भिड़ा दिया था। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इसके बाद ड्राइवर तो जलती हुई कार से कूद गया। लेकिन, कार में सवार हरलीन ग्रेवाल को अंदर ही छोड़ दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।
न्यू यॉर्क डेली के मुताबिक, घटना ब्रुकलिन-क्वीन्स एक्सप्रेस-वे पर हुई। जब दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाई उन्हें यात्री सीट पर हरलीन का बुरी तरह से जला हुआ शव मिला। कार में आग लगी हुई थी, ड्राइवर सईद कार को वैसा ही छोडक़र अस्पताल चला गया। उसके पैर और बांह झुलस गए हैं। पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ हत्या तथा घटनास्थल से भागने सहित अन्य आरोपों को लेकर केस दर्ज किए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, उसके खिलाफ ब्रुकलिन क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। इधर, सईद के भाई वाहिद ने दावा किया है कि उसने हरलीन को बचाने की कोशिश की थी। वाहिद ने कहा, उसने बताया कि महिला कार में फंस गए थी और उसने निकालने की कोशिश में उसकी बांह जल गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website