
फीफा ने आज 2018 विश्व कप की कुल ईनामी राशि 12 प्रतिशत बढ़ा दी और 2020 के बाद से अलग अंडर-17 और अंडर-19 प्रतियोगिताओं के बजाय एक संयुक्त युवा विश्व कप कराने का प्रस्ताव दिया। फुटबाल की शीर्ष संस्था ने इस्राइल और फलस्तीन के विवादास्पद मामले को किसी भी कार्रवाई के बिना ही बंद कर दिया। यहां अंडर-17 विश्व कप के मौके पर परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने घोषणा की कि रूस में 2018 फीफा विश्व कप के लिये ईनामी राशि बढ़ाकर 40 करोड़ डालर तक बढ़ा दी जायेगी।
यह 2014 सत्र के लि 35.8 करोड़ डालर थी जिसमें 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। इन फैनटिनो ने कहा कि परिषद ने लंबे समय से चल रहे इस्राइल-फलस्तीन मुद्दे को भी खत्म करने का फैसला किया क्योंकि फुटबाल राजनीतिक मुद्दों का निवारण नहीं कर सकती और ऐसे मामलों में उनकी संस्था को तटस्थ ही बने रहना होगा। परिषद ने फीफा टूर्नामेंट की तारीख को भी मंजूरी दी।
फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप अगले साल पांच से 24 अगस्त तक फ्रांस में आयोजित किया जायेगा जबकि उरूग्वे अगले साल 13 नवंबर से एक दिसंबर तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। फीफा क्लब विश्व कप अगले साल 12 से 22 दिसंबर तक जबकि फीफा महिला विश्व कप फ्रांस में सात जून से सात जुलाई 2019 तक खेला जायेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website