Thursday , December 12 2024 3:29 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘नूर’ में पत्रकार बनेंगी सोनाक्षी, पाकिस्तानी नाॅवेल पर आधारित है फिल्म

‘नूर’ में पत्रकार बनेंगी सोनाक्षी, पाकिस्तानी नाॅवेल पर आधारित है फिल्म

l_Sonakshi-1

सोनाक्षी सिन्हा पाकिस्तानी नॉवल ‘कराची, यू आर किलिंग मी’ पर बन रही फिल्म में जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी।
2014 में प्रकाशित जर्नलिस्ट-राइटर सबा इम्तियाज की कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर बुक के केन्द्र में कराची में रहफिल्म ने वाली 20 साल की रिपोर्टर आयशा खान और उसकी कहानी है।
फिल्म का टाइटल ‘नूर’ है। सबा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी सोनाक्षी की कई तस्वीरों को भी पोस्ट किया।

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोनाक्षी की आगामी फिल्मों में ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ भी हैं।