
नेपाल के जनकपुर स्थित बरबीघा मैदान के समीप प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के पास शनिवार को बम विस्फोट हुआ है। यहां पर विवाह पंचमी के अवसर पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा घटना स्थल पर पहुंच गया है। बताया जाता है कि यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था। धमाके के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
गौरतलब है कि 23 नवंबर को जनकपुर में विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया था। तुलसीदास रचित रामचरितमानस के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस समारोह में शामिल होने से उनके सपने पूरे होते हैं।इसके चलते महोत्सव में भाग लेने के लिए भारत-नेपाल समेत अन्य देशों के लोग भी वहां पहुंचे हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website