
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लॉस एंजिलिस में कजिन्स के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। उन्होंने टाइम स्पेंड करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘Sunset life. With bhaiya. So glad u here. @irfan525 ❤️❤️?????’
एक अन्य फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन दिया, ‘And we thought we were in focus @irfan525!! @mubinarattonsey’ बता दें कि प्रियंका इन दिनों अमेरिकी टीवी शो Quantico की सीजन 3 की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा वे दो हॉलीवुड प्रोजेक्ट A Kid Like Jake और Isn’t It Romantic? पर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब प्रियंका से पूछा गया कि हॉलीवु़ड में वे ऐसा क्या करना चाहती है जो वे बॉलीवुड में नहीं कर पाई, तो उन्होंने कहा कुछ भी नहीं।
Home / Entertainment / Bollywood / कजिन्स के साथ टाइम स्पेंड कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की PHOTOS
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website