Sunday , September 8 2024 2:21 PM
Home / News / 35 बच्चों का बाप है ये पाकिस्तानी, लक्ष्य 100 बच्चे पैदा करना

35 बच्चों का बाप है ये पाकिस्तानी, लक्ष्य 100 बच्चे पैदा करना

100 child-2

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान का एक शख्स 35 बच्चों का पिता है, लेकिन बावजूद इसके वह संतुष्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक, पहले ही तीन शादियां कर चुके इस शख्स को अब चौथी पत्नी की तलाश है, जो उसकी इच्छा पूरी कर सके। उसे पहली तीन पत्नियों से 35 बच्चे पैदा हुए हैं। मगर, उसका लक्ष्‍य 100 बच्‍चों का पिता बनने का है।

ज्यादा बच्‍चे पैदा करना कर्तव्‍य
46 साल के सरदार जान मोहम्‍मद खिलजी का अपने इस लक्ष्य को लेकर कहना है कि यह उनका धार्मिक कर्तव्‍य है कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्‍चे पैदा करें। पेशे से मेडिकल टेक्‍नीशियन खिलजी कहते हैं कि उन्‍हें अपने सभी बच्‍चों के नाम याद रहते हैं और शायद ही कभी बच्‍चों के नाम गलत बताते हों।

पत्नियां की मदद से करेगा लक्ष्य पूरा
खिलजी का कहना है कि उनकी तीनों पत्नियां आपस में मिलजुल कर रहती हैं और वे सभी उसके लक्ष्‍य को पूरा करने में मदद कर रही हैं। बता दें कि रूढि़वादी मुस्लिम देशों में वैसे एक से ज्यादा शादियां कम ही होती हैं, लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जिनकी कई शादियां हो चुकी हैं।